सत्र 8 (Mindful Listening)- IV

1. Mindful Seeing- I : आँखों देखी एवं चर्चा: 15 मिनट

उद्देश्य: इस गतिविधि का उद्देश्य विद्यार्थियों की सतर्कता को बढ़ाना व दिए जाने वाले निर्देशों पर ध्यान एकाग्र करवाना है।

गतिविधि के चरण:
  • इस गतिविधि के लिए विद्यार्थियों को बताया जाये कि जब शिक्षक
उँगलियों से चुटकी मारें तो उन्हें खड़े हो जाना है
हाथों से ताली बजाये तो उन्हें बैठ जाना है
डेस्क पर ऊँगली से ‘ठक ठक’ की आवाज़ करे तो कूदना है
  •  इसके अनुसार शिक्षक चुटकी, ताली एवं ठक-ठक की आवाज़ निकलते रहें और विद्यार्थियों को निर्देश अनुसार खड़े, बैठने और कूदने दें। शिक्षक धीरे-धीरे इस गतिविधि की गति बढ़ा सकते हैं, और निर्देश के क्रम को बदल सकते हैं | जैसे विद्यार्थियों को चुटकी बजाने पर बैठ जाना है, ताली बजाने पर कूदना और डेस्क पर ठक-ठक करने पर खड़े होना है।
क्या करें और क्या न करें:
  • शिक्षक यह सुनिश्चित करें की सभी विद्यार्थी गतिविधि में हिस्सा ले रहे हैं।
  • शिक्षक गतिविधि को विद्यार्थियों के क्रम के अनुसार कराएँ।
गतिविधि में चर्चा हेतु प्रस्तावित बिंदु:
  • क्या यह गतिविधि कठिन थी या आसान ?
  • इस गतिविधि को करने के लिए हमे क्या करना पड़ा? (ध्यान दे कर सुनना व देखना पड़ा)
  • क्या आपको इस गतिविधि में मज़ा आया?
  • आप कब कब गतिविधि ठीक से कर पाए और कब आप से चूक हुई? ऐसा क्यों?

No comments:

Post a Comment